Top News

नर्मदापुरम - अंजुमन माध्यमिक शिक्षा समिति ने किया नपा अध्यक्ष और केबिनेट का स्वागत


नर्मदापुरम - ( शेख जावेद ) - आज अंजुमन माध्यमिक शिक्षा समिति के द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव और उनकी कैबिनेट का स्वागत किया गया स्वागत समारोह में मुख्य रूप से अंजुमन शिक्षा समिति की संचालिका श्रीमती शाहिन अली के द्वारा कार्यक्रम रखा गया था ।

इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी एडवोकेट मकसूद वकील साहब डॉक्टर मूवीन साहब मुन्ना पठान सफीक खान रहमान खान शेख जावेद पूर्व पार्षद रोहित और रिजवान खान फैजान उल हक और शिक्षा समिति से जुड़े हुए अन्य लोग मौजूद रहे वहीं इसी और वार्ड नंबर 32 की रोड नाली की समस्याओं को लेकर इमरान बेग़ सोहेल खान और अन्य लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा ।




कोई टिप्पणी नहीं