Top News

नर्मदापुरम - कांचन स्व सहायता समूह की प्रथम औद्योगिक इकाई का हुआ उद्घाटन


नर्मदापुरम - ( शेख़ जावेद ) -  सतरस्ता स्थित महर्षि के क्षेत्रिय कार्यालय में लगभग 50 से भी अधिक स्व सहायता समूह की महिलाओं की उपस्थिति में महिलाओं को स्वरोजगार योजना के अंतर्गत महर्षि वेलफेयर फाउंडेशन, उज्जैन द्वारा वित्तीय सहयोग प्रदान किया गया। महिलाओं को रोजगार देने की बहुत बड़ी पहल करते हुए भविष्य में ऑटोमेटिक दोना पत्तल बनाने की मशीन एवं अन्य सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस सहयोग की वजह से नर्मदापुरम की कई स्व सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार प्राप्त होगा।



नर्मदापुरम नगर पालिका की अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने समूह के कार्यालय का उद्घाटन करने के पश्चात, महिला समूह को हर प्रकार की सहायता दिलाने का आश्वासन दिया ।

उन्होंने कहा कि में महिलाओं का दर्द अच्छी तरह से समझती हूं। महिलाएं आर्थिक रुप से समृद्ध बनेगी, तभी हमारा देश संपन्नशाली होगा। 

साथ ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी, विनोद कुमार शुक्ला ने भी स्व सहायता समूह को शासन की तरफ से यथासंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। एवं सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

नगरपालिका के ओएसडी प्रशांत जैन एवं अन्य उपस्थित लोगों ने महिलाओं द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट को खरीदकर उनका हौसला बढ़ाया ।

कोई टिप्पणी नहीं