Top News

रायसेन - ट्रेन स्टॉपेज की मांग को लेकर, आक्रोशित जनता आंदोलन की राह पर


औबेदुल्लागंज - ( सत्येंद्र पांडे ) - कोरोना काल में ट्रेन बंद होने के बाद पुनः संचालन में कई स्टेशनों पर नियमित ट्रेनों के स्टॉपेज बंद कर दिए गए, जिसमे ओबेदुल्लागंज स्टेशन भी शामिल है। ओबेदुल्लागंज में कोरोना के पूर्व लगभग 8 ट्रेनें विभिन्न गंतव्य हेतु रुका करती थीं जिनसे देश के विभिन्न हिस्सों के यात्री यात्रा करते थे। यहां यह बताना महत्व पूर्ण है की रायसेन जिले के बड़े क्षेत्र सुल्तानपुर, गौहरगंज, रेहटी ओबेदुल्लागंज के निवासी रेल सुविधा का लाभ उठाते थे। इसके साथ ही विभिन्न व्यापारिक और पर्यटन गतिविधियों का लाभ भी क्षेत्र को होता था। 

कोरोना काल समाप्ति के 1 वर्ष पश्चात भी रेल सुविधाएं बहाल ना होने से क्षेत्र की जनता का आक्रोश धीरे धीरे आंदोलन का रूप लेता जा रहा है, जिसकी परिणीति गत माह 26 अगस्त को मौन जुलूस के रूप में देखा गया जिसमे जनता के विशाल समूह ने स्टेशन मास्टर के माध्यम से डीआरएम भोपाल और एसडीएम के माध्यम से प्रशासन को ज्ञापन दिया। आंदोलन के आगामी रूप में नगर वासियों द्वारा दिनांक 19 सितंबर से 23 सितंबर तक निरंतर धरने पर बैठने की तैयारी की गई है। यह धरना रेहटी रोड चौराहे पर ब्रिज के नीचे आयोजित है। इस धरने में जनता द्वारा अपनी आवाज केंद्रीय रेल मंत्रालय और प्रशासन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। इस आंदोलन में नगर क्षेत्र की जनता को बड़ी संख्या में आस पास के ग्रामवासियों का भी सहयोग प्राप्त है। 

देखना यह है कि सरकार के कान पर कब जूं रेंगती है। जनता का कहना है यदि सुनवाई नहीं होती तो वे आंदोलन को और उग्रता की ओर ले जायेंगे जिसमे बाजार बंद, आमरण अनशन और हाईवे जाम की भी संभावना है।

कोई टिप्पणी नहीं