नर्मदापुरम - राष्ट्रकवि श्रीकृष्ण सरल को दी श्रद्धांजलि
नर्मदापुरम - ( अजय सिंह राजपूत ) -सामाजिक समरसता राष्ट्रीय एकता मंच द्वारा नेहरू पार्क मेंस्वर्गीय श्रीकृष्ण सरल राष्ट्रकवि को श्रद्धांजलि देते हुए काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया इस अवसर पर उपस्थित साहित्यकार संतोष व्यास द्वारा सरल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सरल जी एक ऐसे राष्ट्र कवि थे जिन्होंने राष्ट्र चिंतक की मुख्यधारा को अपना मिशन बनाते हुए कई काव्य भी लिखें उपस्थित कवि महेश मूलचंदानी महेंद्र तिवारी अजय दुबे हरिओम दिक्षित सुभाष यादव सुखदेव माने ने भी अपनी काव्य रचना प्रस्तुत की ।
उक्त जानकारी देते हुए अरुण दीक्षित ने बताया कि इस अवसर पर अशोक दीबोलियां श्याम उमरे अजय भाई संतोष राजपूत गगन सोनी जय बाला निगम सहित सदस्य उपस्थित हुए कार्यक्रम का संचालन अरुण दीक्षित द्वारा किया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं