भिण्ड - सड़क पर अतिक्रमण, ब्रेकर बने दुर्घटना का कारण
भिंड - ( हसरत अली ) - मुख्यालय से सटे ग्राम दमोहा के जागरुक नागरिकों ने सड़क पर बेजा अतिक्रमण एवं बेबजह रोड पर बने ब्रेकरो को हटाने की मांग की है. मंगलवार जन सुनवाई के दौरान नीरज कुमार शर्मा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण और ब्रेकर हटाने की मांग करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
लिखित ज्ञापन में उन्होंने कहा है लोक निर्माण विभाग द्वारा खो-खो माता से मुख्य मार्ग तक 50 फीट की सड़क निर्मित है जिस पर स्थानीय रसूखदार ओने अतिक्रमण कर अपना कब्जा कर लिया है इतना ही नहीं अतिक्रमणकारियों ने अपने घर के सामने बेवजह बड़े-बड़े ब्रेकर भी बना रखे हैं एवं सड़क के किनारे बड़ी खंती भी खुद रखी है.
पशुओं का गोबर, कचरा कूड़ा भी डाल रखा है. रोड से सटाकर ही अपने खेतों की तार फेंसिंग कर डाली है. मुख्य मार्ग से गुजरने वाले लोगों के साथ में निरंतर घटनाएं हो रही हैं विगत दिनों रात में एक बाइक सवार खंती में गिर कर मरते मरते बचा उन्होंने लिखित आवेदन में कलेक्टर महोदय से गुहार लगाई है कि संबंधित अधिकारी से निरीक्षण करा इस तरह की विकट परिस्थिति से निजात दिलाने की कोशिश करें.
कोई टिप्पणी नहीं