Top News

भिण्ड - हिंदी दिवस पर हुआ "साहित्यकार सम्मान समारोह"


 

भिंड - ( हसरत अली ) - ज़िलें में पहली वार प. महादेव प्रसाद कटारे जनकल्याण एवं शिक्षा प्रसार समिति के बेनर तले हिंदी दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.जिसमें तीन दर्ज़न से अधिक कवि शायर लेखकों एवं पत्रकारों का सम्मान शॉल,श्रीफल एवं माँ सरस्वती देवी तस्वीर भेंट कर किया गया. अध्यक्ष डॉ सुखदेव सिंह सेंगर, मुख्य अतिथि महावीर तन्हा एवं विशिष्ट अतिथि प्रो इक़बाल अली,श्रवण पाठक श्रीमती उमा शर्मा के मौजूदगी में शाम सात बजे झमाझम बारिश के बीच शुरू हुए बुधवार लहार रोड़ विशाल मैरिज गार्डन में देर रात तक चले "साहित्यकार सम्मान समारोह" में सर्वप्रथम सरस्वती वंदना से शुरू हुए आयोजन में कवियों ने अपनी प्रतिनिधि रचनाओं को प्रस्तुत करते हुए श्रोताओं को देर रात काव्य रसास्वादन के लिए मजबूर किया. 



वहीं वक्तओ ने अपने  विचार व्यक्त किये. प्रोग्राम में ज़िलें में पहली वार इतनी बड़ी संख्या में हिंदी कलमकारों कों सम्मानित किया गया है. इस दौरान आयोजक पत्रकार गणेश भारद्वाज ने अपने वक्त में कहा साहित्यकार सम्मान समारोह आयोजन मैं प्रति वर्ष इसी तरह जिले के अच्छे साहित्यकारों को निरंतर हिंदी दिवस के अवसर पर सम्मानित करने का प्रयास करता रहूंगा. इसके लिए उन्होंने कहा कि मुझे सभी साहित्यकारों का आशीर्वाद और प्यार मिलता रहे. सम्मानित होने वालों में,महावीर तन्हा (शायर) डॉ सुखदेव सिंह सेंगर (लेखक संपादक) राम कुमार पांडे, (कवि ) संतोष अवस्थी अंश (कवि) रायन अजनबी (शायर ) चंद्रशेखर कटारे (कवि) महेंद्र दीक्षित (कवि),हसरत हयात (पत्रकार एवं शायर ), प्रदीप बाजपेई युवराज(कवि ), अंजुम मनोहर(कवि), डॉ शशिवाला राजपूत(कवित्री), गजेंद्र सिंह कुशवाह(कवि,संगीतकार), प्रो इकबाल अली (बेहतरीन मंच संचालक एवं वक्ता),संगीता तौमर(कवियत्री),शैलेष नारायण,शैलू (कवि),आशुतोष शर्मा नंदू (छंद),धर्मेन्द्र त्रिपाठी(मुक्तक),राधे गोपाल यादव (खेल प्रशिक्षक एवं गीतकार),उमा शर्मा (छंदगीत), सुषमारानी (कवियत्री),राजेश मधुकर(ग़ज़लकार)डॉ मुकेश शर्मा( छंद, ग़ज़ल )मनोज स्वर्ण (गीतकार) शामिल रहे ।




इस मौक़े पर भारत विकास परिषद की जानिब से समाजसेवी पत्रकार गणेश भारद्वाज, शिक्षक गगन शर्मा, पत्रकार कमल जोशी,वीरेंद्र जोशी एवं दिनेश शर्मा का जन्मदिवस तिलक वंदन,दीप प्रज्वलन, अतिथियों के द्वारा माल्यार्पण कर बङे हर्षोल्लास के साथ  मनाया गया । तभी उपस्थित गणमान्य लोगों ने आशीर्वाद देकर सभी को लंबी आयु की कामना की,इस पूरे प्रोग्राम को बखूबी संचार में बांधा कवि राम कुमार पांडे ने, अंत में आयोजकों ने आभार व्यक्त करते हुए भोजन व्यवस्था पर पधारे हुए लोगो को आमंत्रित किया.


कोई टिप्पणी नहीं