Top News

रायसेन - विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन होगा 12 अक्टूबर को ओबेदुल्लागंज में


  

ओबेदुल्लागंज - ( सत्येंद्र पांडे ) - भोजपुर रक्तदान कल्याण संघ एवं पूर्व छात्र समिति के संयुक्त तत्त्वाधान में 12 अक्टूबर दिन बुधवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन शासकीय वीर सावरकर महाविद्यालय में किया जा रहा है। आयोजन समिति द्वारा अधिक से अधिक लोगों से रक्तदान करने की अपील की है।

गौरतलब है कि भोजपुर रक्तदान कल्याण संघ विगत कई वर्षों से ओबेदुल्लागंज में रक्तदान शिविर का आयोजन करता है। ओबेदुल्लागंज के व्यापारी सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र, छात्राएं, राजनेता एवं समाजसेवी इस मानवता के पुनीत कार्य में अपना रक्तदान करने बड़ी संख्या में पहुचते है। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ओबेदुल्लागंज के वीर सावरकर महाविद्यालय परिषर में प्रातः10 बजे से यह रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमे भोपाल हमीदिया मेडीकल कालेज के अनुभवी डॉक्टरों द्वारा उक्त शिविर का आयोजन किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं