Top News

भिण्ड - जश्ने मुख्तारे काय़नात जलसा 14 तारीख को


 

भिंड - ( हसरत अली ) - शुक्रवार 14 अक्टूबर बाद नमाज़ इशा जश्ने मुख्तारे काय़नात व मौला ए काय़नात के नाम माधोगंज हाट स्थित प्रांगण में जलसा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें अंतर्राज्यीय मौलाना तशरीफ ला रहे हैं 


 व्यवस्थापक कासिम बैग रिंकू ने जानकारी देते हुए बताया कि आलनबी ओलादे अली हजरत अल्लामा व मौलाना सैय्यद नवाज अख्तर चिश्ती मियां सहाब फफूंद शरीफ एवं आले नबी औलादे अली हजरत अल्लामा व मौलाना सैय्यद मनाजिर चिश्ती गजाली मियां सहाब,इसके अलावा कार्यक्रम में भिण्ड व भिंड के बहार से तमाम उलैमा इकराम शिरकत करेंगे. लिहाज गुलामाने हुजूर हाफिजे बुखारी माधोगंज हाट भिण्ड (मध्य प्रदेश ) ने आप सभी शहर के मुस्लिम समाज से गुजारिश की है कि ज्यादा से ज्यादा तादाद में तशरीफ लाएं और प्रोग्राम को कामयाब बनाएं ।

कोई टिप्पणी नहीं