Top News

भिण्ड - 15 दिवस पूर्व हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने किया खुलासा


भिंड - ( हसरत अली ) - 15 दिवस पूर्व हुई हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी एवं उसके प्रेमी दोनों आरोपियों को साक्ष्ययों के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

गुरुवार दोपहर बाद कंट्रोल रूम पर प्रेस वार्ता के दौरान खुलासा करते हुए एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने पत्रकारों को बताया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार हर खुशी नगर पुलिस अधीक्षक निशा रेड्डी के निर्देशन में थाना प्रभारी विनोद सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में अंधे कत्ल का खुलासा कर मृतक की पत्नी एवं उसके प्रेमी को गुफ्तार कर जेल भेज दिया है.

 *यह था पूरा मामला.....*

 1 अक्टूबर को रात्रि तकरीबन 4:30 बजे देहात थाना पुलिस को गश्त के दौरान भारौली रोड इलाके में राजपूत नगर के समीप नाले में  एक ऑटो क्रमांक MP30 आर 2013 पड़ा था जिसे पुलिस ने चेक किया तो एक व्यक्ति पीछे की सीट पर बेहोश स्थिति में पढ़ा हुआ था पुलिस उसको उठाकर जिला चिकित्सालय लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया तथा डॉक्टरों ने रिपोर्ट पर सिर में चोट होने से मृत्यु होना बताया था. वही मृतक के परिजन भी इस घटना को दुर्घटना मान कर चल रहे थे उनके द्वारा किसी पर शंका भी जाहिर नहीं की गई थी. किंतु एसपी शैलेंद्र सिंह ने इस आकस्मिक दुर्घटना को गंभीरता से लेते हुए सूक्ष्म जांच करने के निर्देश दिए भले ही क्यों न यह एक दुर्घटना हैं. इस दुर्घटना की बारीकी से एक-एक बिंदु पर जांच की गई.

*,,,,,,ऐसे पहुंची पुलिस आरोपियों तक*

 विवेचना के दौरान घटनास्थल के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तभी ज्ञात हुआ की रात्रि को इतनी धीमी गति से चलने वाला अचानक ऑटो दाहिनी ओर मुड़कर नाली में जा गिरा उक्त फोटोस को बार-बार देखने से प्रतीत हुआ दाल में कुछ काला है ऑटो पलटने के बाद कोई व्यक्ति पैदल चलता हुआ जा रहा है इस आधार पर कड़िया जोड़ी गई और परिस्थिति आधार पर साक्ष्य जुटाए गए तो पुलिस ने पाया मृतक संजय पुत्र अजमेर सिंह बघेल निवासी मिहोनी कीअज्ञात व्यक्ति दुआरा हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य ऑटो को दुर्घटना का रूप देने के लिए पलटा या गया है वहीं मृतक की पत्नी से पुलिस ने जब पूछता सकती से की तो उसके कथनों में विरोधाभास मिला. वही मुखबिर से सूचना मिली कि मृतक के घर आने वाला व्यक्ति जूनागढ़ गुजरात में रहता है जो घटना दिनांक को भिंड में देखा गया था उक्त व्यक्ति की गांव में भी जानकारी ली गई तो पता चला उक्त व्यक्ति घटना वाले दिन मृतक के घर आया था सभी आरोपी को पकड़कर पुलिस सब की रक्षा में पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया आ गोपी ने कहा मृतक संजय की हत्या प्रेमिका के साथ मिलकर करना स्वीकार किया है.

*,,,,,ऐसे दिया घटना को अंजाम* 

 आरोपी के मृतक की पत्नी से पूर्व से अवैध संबंध थे जिसका संजय विरोध करता था संजय को रास्ते से हटाने संजय की पत्नी और प्रेमी ने पूर्व नियोजित तरीके से आरोपी को गुजरात से भिंड बुलाया. आरोपी ने सारा दिन भिंड शहर में घूमकर रात होने का इंतजार किया. रात होने पर प्रेमिका का इशारा मिलते ही वीरेंद्र नगर स्थित किराए के मकान पर पहुंचा वही पत्नी ने संजय का मुंह तकिए से दबाया और आरोपी ने उसके सिर पर पत्थर से वार किया संजय जब मृत हो गया तो आरोपी ने संजय के कपड़े पहन कर मृतक के ऑटो को उठाया शब ऑटो की पिछली सीट पर रखा और राजपूत नगर इलाके में ले जाकर दुर्घटना का रूप देने पलट दिया और गुजरात भाग गया था.


 इस अंधी क़त्ल में थाना प्रभारी के अलावा नितेंद्र मावई वीरेंद्र यादव आलोक तोमर गुरदास हरवीर गुर्जर अभिषेक गुप्ता सत्येंद्र ज्ञानेंद्र आनंद दिक्षित सुमित तोमर संदीप राजावत राहुल शुक्ला दीपक जादौन की अहम भूमिका रही.

कोई टिप्पणी नहीं