नर्मदापुरम - गांधी जयंती पर आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम
नर्मदापुरम :- ( शेख़ जावेद ) - 02 अक्टूबर 2022 रविवार को गांधी जयंती एवं आज़ादी के अमृत महोत्सव वर्ष अंतर्गत, स्वर्णकार युवा क्रांति मंच नर्मदापुरम द्वारा विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।
स्वर्णकार युवा क्रांति मंच के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं नर्मदापुरम के ज़िला शाखा अध्यक्ष शिवानंद सोनी ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगें । सुबह 9:30 बजे प्रेरणा कॉन्वेट स्कूल में वृक्षारोपण किया जावेगा।
10:00 बजे से बड़ी पहाड़िया के पास झुग्गी- झोपड़ी क्षेत्र में "मद्य निषेध विषय" अंतर्गत नशे से होने बाली हानियां और होने वाले दुष्प्रभावों एवं इससे बचाव के उपायों पर विचार गोष्ठी आयोजित की जावेगी। सायं 7 बजे से साहित्य अनुष्ठान "काव्य संध्या" स्वर्णकार युवा क्रांति मंच के न्यास कालोनी स्थित कार्यालय में आयोजित की गई है।
इस कविगोष्ठी में अन्य प्रदेशों के जाने-माने साहित्यकारों को भी वर्चुअल सुन सकेंगे । इस काव्य संध्या में स्थानीय साहित्यकार कवि गण उपस्थित रहेंगे । इसके मुख्य अतिथि स्वर्णकार युवा क्रांति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय कुमार सोनी, दिल्ली से ऑनलाइन मुख्य अतिथि होंगे। तथा अध्यक्षता स्वर्णकार युवा क्रांति मंच मध्य प्रदेश के अध्यक्ष शैलेन्द्र सोनी विदिशा से करेंगे। एवं विेषिठ अतिथि के रुप में स्थानीय वरिष्ठ कवि गण रहेंगे। मीडिया प्रभारी श्री सोनी ने स्वर्णकार जनों से इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं