नई दिल्ली - नहीं रहे नेताजी - यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का निधन
नई दिल्ली - ( हसरत अली ) - समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव (नेता जी) का सोमवार गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. वे कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे.एक अक्टूबर को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मेदांता आई सी यू में भर्ती कराया गया था. देश के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह के निधन से समाजवादी परिवार में शोक की लहर छा गई है.इस दुःखद ख़बर की सूचना बेटे अखिलेश यादव ने मीडिया को दी,भाई शिवपाल यादव एवं बहू अपर्णा यादव दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैँ.
यहाँ बता दें तीन माह पहले उनकी पत्नी साधना गुप्ता का भी निधन हो गया था. 82 वर्षीय अपने पिता स्व मुलायम सिंह यादव के बारे में बताते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा मेरे आदरणीय पिता जी सबके नेता जी थे आज वो हमारे बीच नहीं रहे.
The first is that the dealer must proceed to draw cards if his card complete is sixteen or much less, and he must stand once SM카지노 as} he reaches 17. Remember find a way to|you presumably can} initially only see one of many dealer’s cards, so it’s best follow to assume the dealer’s face-down card is a 10. After each player has been dealt their cards and made their bets, the dealer then reveals their 2nd card to the desk and decides whether or not they wish to add a further card to their hand. Many gamers appear to hit the wall at sixteen and stand whatever the dealer's up-card. But that sixteen is a loser except the dealer busts, and the dealer will make 17 or better practically 80 p.c of the time with a 7 or greater exhibiting. The threat of busting by hitting sixteen is outweighed by the chance you will lose when you stand.
जवाब देंहटाएं