ओबेदुल्लागंज - भोजपुर रक्तदान कल्याण संघ ने किया सभी रक्तदाताओं का सम्मान
ओबेदुल्लागंज - ( सत्येंद्र पांडे ) - भोजपुर रक्तदान कल्याण संघ व पूर्व छात्र समिति के तत्त्वाधान में आज विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नगर के जागरूक नागरिकों माताओं बहनों ने करीब 107 यूनिट रक्त का दान किया।
सुबह 10 बजे से स्थानीय वीर सावरकर महाविद्यालय में यह शिविर भोपाल हमीदिया के अनुभवी डॉक्टरों द्वारा संपन्न कराया गया।
शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को भारतीय जीवन बीमा के बीमा सलाहकार जीतेन्द्र सक्सेना ने सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह भेंट किये।
उक्त आयोजन में हरपाल सिंह राजपूत सतेंद्र पांडे अशोक जयसवाल प्रीतम राजपूत मनोज मालवीय महेंद्र धाकड़ बबलू आरटीओ मेरुल नागर कमलेश लोधी सपन श्रीवास्तव वीजी लवानिया कल्पित राजपूत हर्ष राजपूत भवानी सिंह का बिशेष सहयोग रहा।
कोई टिप्पणी नहीं