भिण्ड - समाज को एक सूत्र में बांधने का पूरा प्रयास रहेगा :-उर्मिला
भिण्ड - ( हसरत अली ) - शिवाजी नगर महावीर गंज इलाके में स्थित राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त गहोई सामुदायिक भवन में आयोजित एक बैठक में गहोई वैश्य महिला मण्डल की उर्मिला-गोपाल लहारिया की अध्यक्षता में भिंड इकाई नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई. जिसमें उपाध्यक्ष उमादेवी भोलाराम रावत,अनीता-संतोष लहारिया, अनीता-संतोष सिपौल्या, कमलेश-संतोष लहारिया, राजेश्वरी-सुरेंद्र रावत, अर्चना-रमेशचंद्र सोनी रूपक प्रमुख रूप से शामिल रहे नवीन कार्यकारिणी में सचिव - वन्दना-अनिल रावत कोषाध्यक्ष वन्दना-राजेश सोनी सहसचिव रंजना- कमल सोनी अंकेक्षक कमलेश- रामप्रकाश रावत ।
प्रवक्ता दीपमाला-अंजुम मनोहर रावत को बनाया गया है ।
इसके साथ लगभग आधा दर्जन महिलाओं को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया । इस मौके पर गहोई वैश्य सभा के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल चपरा, सचिव कवि अंजुम मनोहर रावत,उपाध्यक्ष संतोष लहारिया, कोषाध्यक्ष अमन रावत, सहसचिव राकेश कसाव एवं अंकेक्षक गोपाल लहारिया द्वारा समस्त कार्यकारिणी सदस्यों की ओर से हार्दिक बधाई शुभकामनाये प्रेषित की गई ।
सामाजिक बंधुओं से यथासमय सहयोग प्रदान करने की अपील की एवं उर्मिला लहारिया ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं मानवीय मूल्यों के तहत समाज को एक सूत्र में बांधने का हर संभव प्रयास करती रहूंगी।
कोई टिप्पणी नहीं