भिण्ड - जुआ,सट्टा,शराब जैसी बुरी चीजों से बचो और कौम को बचाओ:-अख्तर चिश्ती
भिंड - ( हसरत अली ) - दूसरों के नारे लगाने से अच्छा है अपने खुद के स्टेटस को तैयार करो, अपने आप को तरक्की के ओर जाओ, जलसे में सैय्यद नवाज अख्तर चिश्ती (चिश्ती मियां) ने नोजवानों को नसीहतें देते कहा, उन्होंने ने कहा कि जुआ,सट्टा,शराब जैसी बुरी चीजों से बचो और अपनी कौम को बचाओ . शुक्रवार बाद नमाजे ईशा माधवगंज हॉट स्थित प्रांगण में आयोजित किए गए जशने मुख्तारे कायनात व मौलाए कायनात जलसे में तकरीर के माध्यम से मुसलमानों को समझाते हुऐ देर रात तक चले प्रोग्राम में मुकर्रिरे खुसूसी खास खिताब ए आलेनबी औलादे अली हजरत अल्लामा व मौलाना सैय्यद नवाज अख्तर चिश्ती फफूंद शरीफ औरय्या (उ, प्र) से तशरीफ लाए थे.
जिन की तकरीर ने मुस्लिम समाज के लोगों को गदगद कर दिया.वहीं जेरे निगरानी आलेनबी हजरत अल्लामा व मौलाना सैय्यद मनाजिर चिश्ती गजाली मियां सहाब फफूंद शरीफ जिला औरय्या साथ थे,इसके अलावा सैय्यद रिफाकत मियां बागी शरीफ जिला जालौन उ प्र,सैय्यद मोनिस हाशमी सहाब इमाम जामा मस्जिद भिण्ड म.प्र., कार्यक्रम की निजामत मौलाना जमील चिश्ती फफूंद शरीफ औरय्या ने की, वही स्टेज से बुलबुले तरन्नुम हाफिज व काजी मुज्जिल चिश्ती कानपुरी,हाफिज आकिब चिश्ती, मौलाना गुलाम ए रसूल चिश्ती फिरोजाबादी, अहमद अकबरी चिश्ती इटावा,हसन चिश्ती फिरोजाबादी,मौलाना हाशिम चिश्ती फिरोजाबादी मौलाना अब्दुस्समी चिश्ती फूफ भिण्ड मौजूद रहे.
इस खूबसूरत कार्यक्रम को सजाने में कासिम चिश्ती,जैद चिश्ती, शाहरूख चिश्ती,नाजिम चिश्ती, आमिर चिश्ती,फैजान कुरैशी,डब्बू खान,साहिल खान,शाहनवाज खान,मिर्जा आसिम चिश्ती,फैजल वारसी अहम भूमिका रही.
कोई टिप्पणी नहीं