Top News

भिण्ड - जलाशय में फेंकी लंबी वायरस से ग्रसित मृत गाय, कांग्रेस का हल्लाबोल


भिंड - ( हसरत अली ) -  इन दिनों गायों में लंपी वायरस तेजी से फैल रहा है, लंपी वायरस से मरने वाले पशुओं(गाय) के रख-रखाव(फेकने) को लेकर लोगो में नराज़गी तूल पकड़ती जा रही है. मंगलवार कांग्रेस अध्यक्ष मान सिंह कुशवाह के नेतृत्व में एक सैकड़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर सतीश कुमार एस को 3 सूत्री ज्ञापन सौंपा है.

ज्ञापन में जलाशय में फेकी मृत गायों से जनमानस को खतरा बताया है अध्यक्ष का कहना है इसी बेसली नदी से सैकड़ों गांव जुड़ते हैं और इसी नदी का पानी गांव के लोग यूज़ करते हैं. वहीं फैकी फेंकने वाले दैनिक वेतन भोगी रामदुलारी जाटव जितेंद्र बाल्मीकि को बेसली नदी में गाय फेंकने के जुर्म में सेवा से पृथक कर दिया गया है जबकि कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि असली दोषी तो गोहद नगर पालिका सीएमओ है उस को बर्खास्त करना चाहिए था क्योंकि सीएमओ ने ही दोनों वेतनभोगी कर्मचारियों को जलाशय में मरी हुई गाय फेकने के मौखिक आदेश किए थे. जिसका वीडियो संबंधित निलंबित कर्मचारियों के पास है.जबकि प्रशासन को उपकृत के लिए गोहद नगर पालिका सीएमओ को लापरवाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर देना चाहिए.उन्होंने कहा है घटना की तीन दिवस में जांच होनी चाहिए नहीं तो कांग्रेश बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी.





 - मान सिंह कुशवाह, जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी भिंड

कोई टिप्पणी नहीं