रायसेन - वृद्धजन सम्मान दिवस पर वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान किया गया
रायसेन - ( सत्येंद्र पांडे ) - वृद्धजन सम्मान दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान उनके घर जाकर किया गया।
इस कड़ी में जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज की ग्राम पंचायत इमलिया गोंडी के ग्राम जावरा मलखार के टोले बघवानी की सुदूर बस्ती में श्री गुलाब उम्र 102 वर्ष का स्वागत संजय अग्रवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज द्वारा उनके घर जाकर माला, शाल, श्रीफल वह सम्मान पत्र देकर एवं मिष्ठान खिलाकर किया गया। ग्राम पंचायत इमलिया गोंडी 90% अनुसूचित जनजाति जनसंख्या की ग्राम पंचायत है, ग्राम पंचायत इमलिया गोंडी के ग्राम जावरा मलखार का टोला बघवानी जहां चार पहिया गाड़ी नहीं पहुंच पाती, नाले को पार करके पैदल चलकर बघवानी पहुंचना होता है। बघवानी में श्री गुलाब जी के घरवालों एवं ग्राम वासियों को पहले से सूचना थी।उनके घर के सभी सदस्य बच्चे, युवा, प्रौढ़, महिलाएं एवं सभी ग्रामवासी शासन के इस कदम से अत्यधिक आनंदित थे। उन्होंने हमारी टीम को भी अत्यंत स्नेह-सम्मान प्रदान किया और वरिष्ठ मतदाता श्री गुलाब जी को सम्मानित किए जाने से सभी खुश हुए। श्री गुलाब सिंह जी के लिए भी यह सुखद अनुभव रहा और उन्होंने हमें बहुत आशीर्वाद दिया। हम लोग लगभग 1 घंटे तक उनके घर बैठे कच्चे घर में गर्मी का कोई नाम नहीं था दोपहर 12:00 बजे भी ठंडी हवा आ रही थी। लोगों ने ककड़ी और मक्का अत्यंत स्नेह से और बार-बार पूछ कर खिलाया जो अत्यंत स्वादिष्ट थे, हमारी यह यात्रा अविस्मरणीय रहेगी।
ग्राम पंचायत के सचिव श्री जीतमल नागर इतने सुदूर ग्राम में सभी से परिचित दिखे उनकी प्रत्येक परिवार की समस्त जानकारी उन्हें मौखिक याद थी ग्राम का हर व्यक्ति भी उन्हें पहचानता था यह अत्यंत प्रशंसनीय है। ग्राम वासियों ने बताया की इतने दूर का क्षेत्र होने के बावजूद श्री जीतमल हमारे यहां हमेशा आते रहते हैं और समस्त योजनाओं का लाभ दिलाते हैं। ग्राम बघवानी में लगभग 40 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हैं।
ग्राम की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती फूलवती बहुत अधिक सक्रिय हैं, उनके द्वारा बताया गया कि ग्राम में आंगनबाड़ी भवन नहीं है, स्कूल के कक्ष में आंगनबाड़ी संचालित है। स्कूल के शिक्षक उन्हें बार-बार भवन खाली करने के लिए सूचना देते हैं किंतु आंगनबाड़ी संचालन के लिए अन्य कोई स्थान नहीं है। ऐसे ग्राम में आंगनवाड़ी का भवन अवश्य बनना चाहिए। साथ ही उन्होंने बताया की ग्राम मलखार के बच्चे जो इस आंगनबाड़ी केंद्र के अंतर्गत आते हैं, दूरी बहुत अधिक होने के कारण आंगनबाड़ी में नहीं पहुंच पाते। अतः ग्राम मलखार में नियमानुसार दूसरी आंगनबाड़ी अथवा मिनी आंगनबाड़ी अवश्य खुलना चाहिए। यह ग्राम जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज की अत्यंत सुदूर 8-10 ग्रामों में शामिल है.
वरिष्ठ मतदाता सम्मान कार्यक्रम में श्री रमेश नागर पंचायत समन्वय अधिकारी, श्री जीतमल नागर सचिव, श्री मनोहर लोवंशी स्थानीय शिक्षक, श्री सुनील लोवंशी सरपंच पति ग्राम पंचायत इमलिया गोंडी, श्रीमती फूलवती आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, श्रीमती मालती आशा कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं