भिण्ड - चंबल क्षेत्र के ही नही पूरे प्रदेश के नेता थे कटारे - अरुण यादव
भिण्ड - ( हसरत अली ) - स्वर्गीय सत्यदेव कटारे अटेर एवं चंबल क्षेत्र के ही नही बल्कि मध्यप्रदेश के नेता थे.आज भी कांग्रेस को स्व:कटारे जैसे नेता की बहुत जरूरत हैं.उनकी कमी हमेशा कांग्रेस को खलती रहेगी। ये हमसब दुर्भाग्य है कि वो हमारे बीच नहीं हैं. वो हम सब के बीच से जल्दी रुखसत कर चले गए. यह बात गमजदा होकर शुक्रवार को अटेर से पूर्व विधायक हेमंत कटारे के अटेर रोड स्थित निज निवास पर पहुंचकर पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एंव पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने मधयप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कही ।
इस दौरान श्री यादव के साथ पूर्व मंत्री राम निवास रावत,पूर्व मंत्री राजा पटेरिया,पूर्व मंत्री सचिन यादव,ने भी स्व:कटारे को पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया। इस मौक़े प्रदेश महामंत्री जयश्रीराम बघेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मान सिंह कुशवाह, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी देवाशीस जरारिया,जगदीश शर्मा, भगवान दास बाबा,राजा सिंह भदोरिया, चतुर सिंह नरवरिया, अरविंद बघेल,सोनवीर यादव,थान सिंह यादव,सुरेश यादव,प्रवक्ता अनिल भारद्वाज,पार्षद सुनील काँकर , पार्षद छोटे नरवरिया,पार्षद राम अवतार जाटव,महेश जाटव, मायाराम जाटव, श्यामू भदौरिया मोहित तोमर,दीपू दुबे,राहुल कुशवाह,चेतन शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने उपस्थित रहकर श्रद्धांजलि दी।
कोई टिप्पणी नहीं