Top News

भिण्ड - आधा दर्ज़न घरों में मिला मच्छर लार्वा, छिड़की गई दवा


भिंड - ( हसरत अली ) - मच्छरों से होने वाली बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य महकमा सतर्क नजर आ रहा है. शहर में इन दिनों कई बस्तियों में लार्वा चल रहा है  उसमे ये तलाश किया जा रहा है. मलेरिया डेंगू जैसी बीमारी फैलाने वाला लारवा तो नहीं है ।

इसी क्रम में जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मलेरिया अधिकारी डीके शर्मा के नेतृत्व में शहर के वार्ड क्रमांक 3 वाटर वर्क्स इलाके में 135 मकानों का निरीक्षण किया. जहां आधा दर्जन घरों में लारवा पाया गया. वही सतर्कता बरतते हुए टीम के सदस्यों ने टेमोफास् दवा डालकर लारवा नष्ट किया, और कंटेनरो को खाली कराया गया. तथा क्षेत्र के इर्द गिर्द लोगों को यह समझाइश दी गई गड्ढा, कूलर, टंकी, टायर,कंटेनर आदि जगहों पर जलभराव न होने दें. 



अगर जल भरा होगा तो मच्छरों से लारवा पड़ेगा, जिससे मलेरिया, चिकनगुनिया, डेंगू जैसी गंभीर बिना बीमारी होने की संभावनाएं पनपती हैं. टीम में डॉ डीके शर्मा के अलावा  नीरज त्यागी, उदयवीर सिंह कर्मचारी शामिल रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं