Top News

भिण्ड - शहर कांग्रेस ने किया गांधी चौपाल का आयोजन, कांग्रेसियों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा


 

भिंड - ( हसरत अली ) - महंगाई, भ्रष्टाचार,बेरोजगारी जैसे अनेक मुद्दों से जनता को अवगत कराने ग्राम बिरधनपुरा में गांधी चौपाल का आयोजन किया गया.यहाँ चौपाल में पहुचे कांग्रेस नेताओं ने गांधी की टोपी पहन कर सादा अंदाज़ में फर्श पर बैठकर भाजपा सरकार में चरम पर हैं महंगाई, भ्रष्टाचार,बेरोजगारी जैसे मुद्दों से आमजन को अवगत कराया.

गांव आयोजित गांधी चौपाल में बोलते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राधेश्याम शर्मा ने कहा आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार में आम आदमी की जेब पर डाका डाला जा रहा है.महंगाई बेरोजगारी,भ्रष्टाचार,चरम पर है. आज पूरा भारत त्राहि-त्राहि से जूझ रहा है और बीजेपी सरकार विज्ञापनों में मस्त है. हकीकत ये जमीन पर कोई काम नहीं हो रहे है. आज सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष  राहुल गांधी जी "भारत जोड़ो" पद यात्रा निकाल रहे हैं. इस समय महगाई का ये आलम है कि घरेलू गैस सिलेंडर मनमोहन सरकार समय में 400रुपये का था वो आज 1150 रुपए का है. पेट्रोल 71रुपये लीटर थी वो अब110 रुपये लीटर है डीजल की कीमत 100 रूपए हो कर आसमान छू रही है. यह बात हमें समझना होगी.

वहीं नगर कांग्रेस अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी ने विचार रखते हुए कहा कि भारत में युवा बेरोजगार घूम रहे है.सरकार युवाओं के लिए रोजगार का कोई स्थायी अवसर उपलब्ध नहीं करा रही है. जबकि केंद्र एवं राज्य सरकार को मिलाकर 60 लाख खाली पद हैं इस के अलावा अग्निपथ जैसी योजनाएं युवाओं के साथ धोखा है.

 गांधी चौपाल पर प्रमुख रूप से डॉ राधेश्याम शर्मा, केशव शर्मा वकील, संतोष त्रिपाठी, प्रमोद दीक्षित, पीसी संजय यादव,कृष्णस्वरूप शर्मा,सतीश शर्मा,कृष्ण शर्मा,रामकिशोर शर्मा,शिवम शर्मा,शैलेंद्र शर्मा,गुग्गल शर्मा, इंदल शर्मा, प्रिमलेश चतुर्वेदी शंकर सिंह आदि उपस्थित रहे .

कोई टिप्पणी नहीं