भिण्ड - पुलिस लाइन के पीछे मण्डी में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले तीन युवक गिरफ्तार
![]() |
भिण्ड - ( हसरत अली ) - फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस की मुहिम तेज,पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं एडिशनल एसपी कमलेश कुमार खरपुशे के निर्देशन तथा सीएसपी निशा रेड्डी के मार्गदर्शन में सिटी का माहौल ख़राब करने वालों को तत्काल पुलिस गिरफ्तार कर हवालात पहुँचाने मुहिम कारगर साबित होरही है. विगत रोज़ पुलिस लाइन की समीप सब्जी मण्डी इलाके में हवाई फायरिंग कर माहौल बिगाड़ने वाले तीन युवकों को ख़ुफ़िया सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस ने पकडऩे में सफलता सफलता हांसिल की ।
प्रभारी सिटी कोतवाली जितेन्द्र मावई से प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 अक्टूबर को विमल दुबे दुआरा की गयी शिकायती आवेदन पर बताया तक़रीवन रात्रि साढ़े आठ बजे मैं अपने दोस्त संजय सेंथिया से बात कर रहा था उसी दौरान तीन बाइक पर सबार लोगो ने रूककर हवाई फायर कर दिये. मैंने देखा कि बंटू दुबे बाइक को चला रहा था और गोपाल शुक्ला, बॉबी उर्फ बिल्ला बैठा था, उन्होंने ने बताया कि गोपाल शुक्ला मुझसे पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज करने लगा, वहीं तीनों लोग मुझे मॉ बहिन की भद्दी-भद्दी गालियाँ देने लगे, मैंने गाली देने से मना किया तो बॉबी ने कट्टे से फायर कर दिया.
फरियादी की शिकायत के आधार पर तीनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 457/22 धारा 308,336, 294, 506, 34 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर सरगर्मी से तलाश प्रारम्भ कर दीं गयी थी. और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया. फलस्वरूप तीनों आरोपियों को 315 बोर कट्टा,खाली खोखा तथा फायरिंग के दौरान उपयोग की गई स्पेलण्डर बाइक को जब्त कर लिया हैँ। इस पूरी कार्यवाही में आरोपियों को पकडऩे में थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह मावई, सब इस्पेक्टर अतुल भदौरिया, सब इस्पेक्टर रवि तोमर, उपनिरीक्षक आशीष यादव, प्रधान आरक्षक सतेन्द्र भदौरिया, सुनील यादव, गिर्राज यादव, दीपक राजावत, आनंद त्रिपाठी, रवि जादौन, मोहित यादव की अहम् भूमिका रही।
कोई टिप्पणी नहीं