भिण्ड - शासकीय पैसे का दुरुपयोग हुआ अमित शाह की रैली में - भारद्वाज
भिण्ड - ( हसरत अली ) - ग्वालियर 16 अक्टूबर को गृहमंत्री अमित शाह का दौरा और जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए मध्यप्रदेश परिवहन निगम की बसों और आरटीओ के माध्यम से बड़ी संख्या में प्राइवेट बसों से लोगों को सभा स्थल तक पहुंचाया गया. एक दिन पहले प्रदेश के विभिन्न ग्राम पंचायत के सचिवों,और आँगनवाडी कार्यकर्ताओं को दवाब बनाकर भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी दी गयी थी.ये आरोप लगाते हुए प्रवक्ता ने कांग्रेस पार्टी की तरफ से सवाल खड़े किये हैँ.
एक प्रेस नोट जारी करें जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता अनिल भारद्वाज ने कहा भारतीय जनता पार्टी सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग भीड़ जुटाने कर रही है। उनका कहना हैँ भाजपा के द्वारा सरकारी मशीनरी एवं धन का धड़ल्ले से दुरुपयोग इस कदर किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री पोषण अहार जो बच्चों के लिए स्कूल में खाना बनाने के काम आता हैँ उसको भी नहीं छोड़ा. श्री अनिल ने कहा ग्वालियर 16 अक्टूबर को अमित शाह की रेली में जाने वालों लोगो को खाना के पैकेट के रूप में बच्चों का खाना परोसा गया साथ ही उन्हें एक लीटर वाली पानी पीने की बोतल समूह के द्वारा दबाब पूर्ण तरीके से बांटने के निर्देश दिए गए थे जिसका खामियाज़ा अब बच्चों को लगभग दस दिन तक भोजन से वंचित रहकर भुगतना पड़ेगा जिसका पूर्ण रूप से जिम्मेदार जिला प्रशासन ही है।
जिसमे समूह को जिला शिक्षा अधिकारी ओर जिला परियोजना समन्वयक के द्वारा अति दबाव डाला गया और समूह के वाट्सअप ग्रुप में बकायदा कलेक्टर भिण्ड के आदेश का हवाला देते हुए हर बस पर 100 खाने के पैकेट और 100 विसलरी पानी की एक लीटर वाली बोतल देने का निर्देश दिया गया है। श्री भारद्वाज ने इसे बच्चो के हकों पर सरकार के द्वारा डाका डालने की योजना बताया।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा जनता भाजपा के इस घटिया सोच को आने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में जवाब देने के लिए तैयार बैठी है।
कोई टिप्पणी नहीं