Top News

नर्मदापुरम - सामाजिक समरसता राष्ट्रीय एकता मंच ने किया शहीदों को नमन


 

नर्मदापुरम - ( अजयसिंह राजपूत) - पुलिस शहीद दिवस के तहत सामाजिक समरसता राष्ट्रीय एकता मंच ने पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर उपस्थित होकर शहीदों की शहादत को नमन किया । उप पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा द्वारा संगठन के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा की एक और जहां देश की सरहद पर सेना के जवान देश की रक्षा में तैनात रहते हैं । वही देश की आंतरिक सुरक्षा में पुलिस के जवान मुस्तैदी से अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हैं ।

आज पुलिस के उन जवानों को हम श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं जिन्होंने कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राणों को निछावर किया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरुण दीक्षित ने कहा कि जब हम होली, दिवाली, दशहरा ईद का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाते हैं । वहीं पुलिस के जवान अपने कर्तव्य पर उपस्थित होकर व्यवस्था को बनाने में अपना किरदार निभाते हैं । 

इस अवसर पर उपस्थित अशोक जी,  केके शर्मा, जगदीश मिश्रा, चंद्रशेखर दुबे, उल्फत सिंह यादव के एन त्रिपाठी, लल्ला सोनी,, अजय हुई के, असलम खान, संजय दुबे, शैलेंद्र श्रीवास्तव, अशोक दिवेदी भागचंद बरगले रत्नेश दुबे पुष्प लता वर्गल जयमाला निगम राकेश दुबे राम आश्रय भदोरिया हेमंत शर्मा के साथ ही संगठन के सदस्य उपस्थित हुए ।

कोई टिप्पणी नहीं