नर्मदापुरम - राष्ट्रीय चिंतन के काव्य पाठ के साथ मनाई राष्ट्रपिता महात्मा जयंती
नर्मदापुरम - ( शेख़ जावेद ) - समाजिक समरसता राष्ट्रीय एकता मंच द्वारानेहरू पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधीएवंपूर्व प्रधानमंत्रीस्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई । उक्त जानकारी देते हुए अरुण दीक्षित ने बताया कि इस अवसर पर कविवर सुभाष यादव हरिओम दिक्षित महेंद्र तिवारी आरआर सोनी ने राष्ट्र चिंतन मैं गांधीवाद विषय पर काव्य गोष्टी के माध्यम सेअपनी प्रस्तुति कीइसके साथ हीआरआर सोनी डॉक्टर सुरेंद्र जीत सिंहआदिल भाई असलम खान जय बाला निगम भागचंदबर्गले ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की इस कार्यक्रम में अशोक दी बोलिया लल्ला सोनी जगदीश मिश्रा केके शर्मा अकरम भाई दशरथ तिवारी दामिनी लाल प्रजापति श्रीमती सुशीला बरगले अशोक दुबे देवेंद्र वर्मा हेमंत शर्मा आशीष तिवारी भी उपस्थित हुए अंत सभी सदस्यों द्वारा रघुपति राघव राजा राम का पवित्र चिंतन करते हुए सद्भावना यात्रा निकाली
कोई टिप्पणी नहीं