Top News

नर्मदापुरम - सामाजिक समरसता राष्ट्रीय एकता मंच ने मनाया दिवाली मिलन समारोह


नर्मदापुरम - ( अजय सिंह राजपूत ) - स्थानीय नेहरू पार्क में उपस्थित सामाजिक समरसता राष्ट्रीय एकता मंच के सदस्यों ने हर्ष उल्लास के साथ दिवाली मिलन समारोह मनाया । समारोह को संबोधित करते हुए निर्मल शुक्ला ने कहा कि धार्मिक त्योहार ही आपसी सद्भावना, प्रेम भाव को बढ़ाने में अपनी विशेष पहचान बनाए हुए हैं । 

कार्यक्रम को संचालित करते हुए अरुण दीक्षित ने कहा कि हमारी संस्था ने हर जाति हर धर्म के लोग शिरकत करते हुए आपसी सद्भाव को बढ़ावा देते हैं ।

कार्यक्रम में उपस्थित रमेश गोप्लानी, अशोक दीबोलिया, विनोद दुबे, ओपी गहलोत, केएन त्रिपाठी, ममतेशदुबे, सुभाष यादव, अजय शैलेंद्र श्रीवास्तव, अशोक दिवेदी, आदिल भाई, ओ पी सैनी, निर्मल शुक्ला, हेमंत शर्मा, गगन सोनी, ललित यादव, केएन शर्मा, राम आसरे सिंह राठौर, ओपी तिवारी, लल्ला सोनी, संजय दुबे, जयमाला निगम, कविता सिंह, हरगोविंद दीक्षित, भागचंद बरगले, अकरम खान, सहित कई सदस्य उपस्थित हुए ।

कोई टिप्पणी नहीं