Top News

भिण्ड - नवरात्रि महोत्सव पर झुग्गी बस्ती में किया कन्या पूजन


 

भिंड - ( हसरत अली ) - तमाम मानवतावादी पहलों के साथ पहल करते हुए मानवता की पाठशाला ने हमेशा कुछ नया करने की ठानी है चाहे तीज त्यौहार हों या कुछ विशेष अवसर.इसी उपक्रम में पाठशाला के  सभी सदस्य नवरात्रि महोत्सव के मौक़े पर गरीब झुग्गी बस्ती में पहुंचकर उन बच्चों के बीच जो समाज के लगभग सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दूरों-दूर हमेशा रहे हैं

ऐसे बच्चों को भारत पर्व के तमाम त्योहारों से रूबरू कराने मानवता की पाठशाला ने झुग्गी बस्ती में कन्याओं को सर्व प्रथम पाद प्रक्षालन कराया तदुपरांत माथे पर तिलक लगाकर सिर पर चुन्नी ओढ़ाकर बच्चियों को उपहार स्वरूप श्रृंगार का सामान भेंट किया, इस एक अनोखी प्रोग्राम से उस जुग्गी झोपड़ी बस्ती में खासा उत्साह देखा गया ।


गौरतलब है कि हमारे देश में कन्याओं को माता का दर्जा दिया जाता है. वहीं मापाशा के सदस्यों ने सभी से विनम्र निवेदन किया है कि कृपया अपने आस पास जो भी कन्याओं की पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं है तो आप सभी पर यथासंभव बन पड़े उनकी शिक्षा आदि प्रदान करवाने में मदद अवश्य करें इस मौके पर रानू ठाकुर, बबलू सिन्धी, तिलक सिंह भदौरिया, प्रभात राजावत, रानी जैन, रिंकी अरोरा, सीमा श्रीवास्तव, रिंकी जैन, आशा जैन, सुरभि दुबे , वर्षा चौधरी, हेमा जैन, दीप्ति त्रिपाठी, विकास त्रिपाठी सदस्य उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं