Top News

नर्मदापुरम - नवनियुक्त पदाधिकारियों को दी गई शुभकामनाएं

नर्मदापुरम - ( शेख़ जावेद ) -  ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी माखन नगर जिला नर्मदापुरम इकाई ब्लॉक अध्यक्ष इरफान खान आत्मज जुम्मन खान को बनाए जाने पर आजाद खान, ताहिर खान जानू , बबलू अंसारी, आमीन कुरेशी, शाहरुख खान, सलमान खान, अबरार खान, इमरान खान, छोटू खान, सोहिल खान, सद्दाम बगदादी, समीर खान, एवं समस्त मुस्लिम समुदाय ने हर्ष व्यक्त किया एवं बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं