भिण्ड - कुपोषित बच्चों के बीच मनाया बिटिया का जन्म दिवस, बांटा जरूरी सामान
भिंड - ( हसरत अली ) - स्टाफ नर्स रंजीता सिंगौर व प्रवीण सोनी ने अपनी बिटिया अर्तिका का जन्मदिवस जिला चिकित्सालय प्रांगण में स्थित एनआरसी वार्ड में कुपोषित बच्चों के बीच मनाया जिसमें कुपोषित बच्चों को जरूरत का सामान भी वितरण किया गया
अपनी बिटिया के जन्म दिवस के दौरान श्रीमती रंजीता सिंगौर ने सभी कुपोषित बच्चो को पोषण के लिए दूध, दलिय, फल और खिलौने भी उपलब्ध कराये। साथ ही सर्दी के मद्देनजर बच्चों को कम्बल भी वितरित किये गए।
इस मौके पर उनके साथ डॉ.आयुष गुप्ता , प्रवीण सिंगौर, बबलू सिन्धी, आनंद सिंगौर,आनंद दीक्षित, अरशद खान, पूनम सरकार, सीमा श्रीवास्तव,वर्षा चौधरी, सोनल जैन, वर्षा दुबे, मंजू कुशवाह, रेखा उके आदि सदस्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं