Top News

भिण्ड - शहर जिला नगर कांग्रेस ने अनसूचित वार्ड 11 में आयोजित की गांधी चौपाल


भिंड - ( हसरत अली ) - शहर जिला कांग्रेस और नगर कांग्रेस ने संयुक्त रूप से भिंड नगर पालिका के पीछे अनसूचित वार्ड नंबर 11 चौकिया में गांधी चौपाल लगाई, चौपाल लगाते वक्त वार्ड में अघोषित बिजली कटौती भी चल रही थी पूरे कार्यक्रम के वक्त बिजली नहीं आई कार्यक्रम के शुभारंभ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई वही  गांधी जी का प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम भी गाया गया,

 तदुपरांत कार्यक्रम में बोलते हुए शहर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष डॉ राधेश्याम शर्मा ने कहा सरकार द्वारा हाल ही में लाई गई अग्निपथ योजना ने तो युवाओं के घाव पर नमक छिड़कने का काम किया है जो युवा सेना में शामिल होकर गर्व से देश सेवा का सपना देखते थे उन्हें 4 वर्ष के लिए ठेके पर नौकरी करने को कहा जा रहा है इसमें ना तो पेंशन की गारंटी और ना ही सुरक्षित भविष्य की ऐसे में युवा तनाव मुक्त होकर देश सेवा कैसे करेंगे इस समय देश में करोड़ों युवा बेरोजगार बैठे हैं केंद्र सरकार के कई विभागों में करीब 10लाख पद खाली पड़े हैं बीजेपी की सरकार युवा विरोधी सरकार है

इस अवसर पर बोलते हुए नगर कांग्रेस के अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी ने कहा पहले बिना सोचे समझे नोटबंदी की गई उसके बाद जल्दबाजी में जीएसटी लागू किया गया इससे दो लाख 30,000 से अधिक लघु उद्योग बंद हुए करोड़ों लोगों के रोजगार खत्म हो गए और देश आज तक नोटबंदी और जीएसटी की मार से नहीं उभर पाया है इस सरकार में लगातार सरकारी कंपनियां बेची जा रही हैं स्टार्टअप और अन्य छोटे उद्योग धंधे बंद हो रहे हैं रोजगार न मिलने से देश के युवा हताश और निराश हैं यह शर्म की बात है की अवसर के अभाव में पीएचडी होल्डर भी चपरासी की नौकरी के लिए आवेदन पत्र भरने को मजबूर हैं प्रधानमंत्री मोदी ने हर साल 2 करोड़ रोजगार का वादा किया था लेकिन उनकी गलत आर्थिक नीतियों की वजह से14 करोड लोग पिछले कुछ वर्षों में बेरोजगार हुए हैं

कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट आनंद शाक्य  द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शहर जिला अध्यक्ष डॉ राधेश्याम शर्मा नगर कांग्रेस अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी आनंद शाक्य प्रदीप भदोरिया रामजी लाल शाक्य दर्शन सिंह तोमर राजा बाबू शाक्य विकास शाक्य रेणुका शाक्य काशी शाक्य उषा शाक्य बिट्टी बाई आकाश शाक्य भरत शाक्य विशंभर शाक्य गुड्डी देवी दीपू शाक्य हरिओम शाक्य निखिल नितिन आदि उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं