नर्मदापुरम - निकाह सम्मेलन में 37 जोड़ों का निकाह हुआ संपन्न
नर्मदापुरम - ( शेख़ जावेद ) - आज भोपाल रोड स्थित स्थानीय मैरिज गार्डन में मुख्यमंत्री निकाह योजना के तहत नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम और न्यू मिल्लत वेलफेयर सोसाइटी की जानिब से 37 जोड़ों का निकाह, शहर काजी अशफाक अली साहब ने खुतबा पढ़ाकर संपन्न कराया ।
समिति उपाध्यक्ष हाजी शेख रशीद ने बताया इस सम्मेलन में बुरहानपुर, हरदा, बाड़ी, बरेली, बरखेड़ा होशंगाबाद और अन्य जिले के जोड़ों का निकाह संपन्न हुआ है । न्यू मिल्लत वेलफेयर सोसाइटी समिति कई वर्षों से सामाजिक कार्यों में कार्यरत है।
इस निकाह सम्मेलन के मौके पर मुख्य अतिथि सुहागपुर विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह, होशंगाबाद पूर्व विधायक पंडित गिरजा शंकर शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष महेंद्र नीतू यादव, नगर पालिका सभापति और पार्षद और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष जान मोहम्मद मंसूरी, समिति के अध्यक्ष अलीम राइन, रशीद भाई, प्यारे भाई, मुन्ना पठान, आमीन राइन, राजू पठान, राजा राइन, सलीम राईन अल्ताफ साह और अन्य लोग उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं