Top News

भिण्ड - हर घर खाता बचत खाता, बेटी बचाओ- बेटी पढाओ के तहत निकली रैली


 

भिंड - ( हसरत अली ) - सुकन्या एवं अन्य योजनाओं के तहत खाते खोले जाने हेतु प्रधान डाकघर भिंड द्वारा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए"हर घर खाता बचत खाता" एवं "बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान के अंतर्गत एक वृहद रैली निकाली गयी.

शुक्रवार दोपहर मुख्य डाकघर से निकली रैली का उद्देश्य लोगों को जागरूक कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे के साथ सुकन्या एवं जमा धन खाते खोले जाने प्रेरित करना था.




 इस रैली में मुख्य रूप से मुरैना डाकघर अधीक्षक व्ही0पी0राठौर उपस्थित रहे. इससे पूर्व माननीय ए. एस. राठौर सेवानिवृत प्रवर अधीक्षक डाकघर द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.वही रैली में सम्मिलित होने वाले विजय साहू उपसंभागीय निरीक्षक डाक भिंड, मुकेश शर्मा डाकपाल,प्रमोद सिंह भदौरिया सहायक डाकपाल,आर. एस. शर्मा प्रभारी बचत बैंक, शिव पाल सिंह कुशवाह डाक अधिदर्शक,मुकेश शर्मा डाक अधिदर्शक एवं समस्त प्रधान डाकघर कर्मचारी,पोस्टमैन,उपसंभाग भिंड के समस्त ग्रामीण डाक सेवक मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।



कोई टिप्पणी नहीं