Top News

नर्मदापुरम - विधायक मसूद के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा ने किया नर्मदापुरम में प्रवेश


  

नर्मदापुरम - ( शेख़ जावेद ) - कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा देश मे सोहाद्र , भाईचारा और मोहब्बत का पैगाम लेकर नफरत और अराजकता के विरुद्ध निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा की उप यात्रा भारत जोड़ो संविधान बचाओ यात्रा भोपाल से बुरहानपुर ने आज भोपाल मध्य के लोकप्रिय विधायक आरिफ मसूद एवं उनके करीब 150 समर्थकों के साथ नर्मदापुरम की पावन धरा पर प्रवेश किया.

सर्वप्रथम प्रातः 10.30 बजे मसूद समेत सभी यात्रियों एवम नर्मदापुम के नेतागण द्वारा मा नर्मदा जी की आरती से यात्रा आरम्भ हुई ततपश्चात श्रीकुंज गार्डन भोपाल रोड से यात्रा का आरम्भ हुआ . भोपाल से सड़क के रास्ते बुरहानपुर जा रही इस यात्रा के बुरहानपुर पहुचने पर विधायक मसूद द्वारा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के मध्यप्रदेश में प्रवेश करने पर उन्हें संविधान की प्रति भेंट की जाएगी .




 यात्रा का उद्देश्य देश मे संविधान के प्रति निष्ठा और सभी नागरिकों के अंदर संवैधानिक  मूल्यों के प्रति विश्वास जगाना है और संविधान इस देश की आत्मा है और देश संविधान से चलेगा यात्रा का नमर्दापुरम पहुचने पर कांग्रेस के तमाम अनुसांगिक संगठनों एवम स्वयमसेवी संस्था द्वारा जगह जगह भव्य स्वागत किया गया यात्रा ने भोपाल तिराहे से होते हुए रसूलिया हरदा लिंक रोड होते हुए सांवलखेड़ा की और प्रस्थान किया .

जिसमे प्रमुख रूप से सत्येंद्र फौजदार , कपिल फौज़दार  , बिनु बुधौलिया , फैज़ान उल हक  , ग़ुलाम मुस्तफ़ा , राकेश शर्मा , रिज़वान खान, ग़ुलाम हैदर , विजय वर्मा ,रश्मि दीक्षित , हुजेफा बोहरा , शिवा राजपूत , मोहम्मद आमिर ,  अनोखी राजोरिया, स्वाति गौर , मयूर जैसवाल, राजेन्द्र दोहरे , कुलदीप।राठौर , जब्बार खान, बबलू भाई, बबलू राठौर , आदि उपस्तिथ रहे .

कोई टिप्पणी नहीं