नर्मदापुरम - इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस दीपिका सूरी के मुख्य आथित्य में हुआ मेधावी छात्रों का सम्मान
नर्मदापुरम - ( अजयसिंह राजपूत ) - सामाजिक समरसता राष्ट्रीय एकता मंच के तत्वाधान में बाल दिवस पर मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान इंस्पेक्टर जनरल आफ पुलिस दीपिका सूरी के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ ।
उक्त जानकारी देते हुए संस्था के अरुण दीक्षित ने बताया कि 19 विद्यालयों के 340 विद्यार्थियों का सम्मान स्वयंवर गार्डन में किया गया । इसके साथ ही सम्मानीय पत्रकार बंधुओं का एवं तहसीलदार शैलेंद्र बडोनिया, उप पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा, समाजसेवी डॉक्टर अतुल सेठा, दीपेश दुबे, चित्रांश अग्रवाल, धर्मगुरु डॉ गोपाल प्रसाद खड्डर, शहर काजी जनाब अशफाक अली, डॉक्टर सुरेंद्र जीत सिंह विलियम मसीह को भी सम्मानित किया गया ।
कार्यकारिणी के सदस्य अशोक दीबोलिया, लल्ला सोनी, आदिल फ़ाज़ली, के के शर्मा ,भागचंद बर्गले जगदीश मिश्रा, कृषदेव तिवारी, शुभष यादव, दशरथ तिवारी, संजय दुबे, सुनिल माझी, रमेश गोपलानी अजय उइके, ललित यादव ,शैलेन्द्र श्रीवास्तव ,महेंद्र तिवारी, गोविंद दीक्षित, रामेश्वर पटेल, हरिओम दीक्षित, रामाश्रय सिंह राठौर, हेमंत शर्मा, गगन सोनी, दशरथ तिवारी, ज्योति दीक्षित, मालिनी तिवारी जय वाला निगम, शालिनी दीक्षित ,कविता राजपूत, सुशीला बरगले, किरण शर्मा के साथ संस्था के सभी सदस्य उपस्थित हुए आभार व्यक्त भागचंद बर्गले द्वारा किया गया एवं संचालन संजय दुबे ललित यादव द्वारा किया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं