भिण्ड - अंधे कत्ल का राज़ खुला, प्रेमी के साथ पत्नी ने की थी अपने पति की हत्या
भिण्ड - ( हसरत अली ) - सोमवार को मृतक कृष्णपाल केवट की पत्नी ने रात्रि एक बजे डायल 100 को सूचना दी उसके पति की अज्ञात लोगों ने हत्या कर घर के पीछे फेंक दिया है। सूचना पर घटना स्थल पर पहुचे गोरमी थाना प्रभारी बल के साथ तस्दीक की तो टिकू अपने घर के पीछे मृत अवस्था में दोनो हाथ राडी से बंधे हुये थे. जिससे येसा प्रतीत हो रहा था कि उसे खींचकर लाया गया था। मृतक के गले व पैर के अंगूठो पर करंट लगने जैसे निशान थे, प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों को सम्पूर्ण घटना से अवगत कराकर फरियादी नेकराम केवट पुत्र गम्भीर केवट उम्र 38 साल नि० ग्राम सिकरौदा गोरमी की रिपोर्ट पर से हत्या का मामला दर्ज कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी गई।
पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपूसे के निर्देशन में एवं एसडीओपी के मार्गनिर्देशन में अधे कत्ल की पतारसी हेतु टीम गठित की गई। तबतीश के दौरान मृतक की पत्नी पर संदेह होने पर मृतक की पत्नी से कढाई से पूछताछ के तो मृतक की पत्नी के द्वारा ही हत्या की साजिश रचकर अपने पति की हत्या की गई, मृतक टिकू उर्फ कृष्णपाल केवट की पत्नी का ग्राम सिकरौदा के लड़के के साथ कुछ महीनो से प्रेम प्रसंग होकर शारीरिक संबंध बन गये थे मृतक की पत्नी व प्रेमी मृतक टिंकू केवट को साईड कर दोनों फ्रीस्टाइल में जीना चाह रहे थे। इस कारण मृतक टिकू केवट को अपने रस्ते से हटाने का प्लान बना चुके, इस प्लान में मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी ने अपने ही गांव के शातिर बदमाश जिस पर अपनी ही पत्नी की हत्या कर सबूत मिटाने के साथ थाना पर अन्य अपराधों में कुल 06 अपराध पंजीबद्ध है के मुताबिक दिनांक 13/11/22 को मृतक टिंकू उर्फ कृष्णपाल केवट के द्वारा अपने दोस्तो के साथ अत्यधिक शराब पीने व बेहोशी की हालत में होने से मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी को मोबाईल पर बताया कि आज अच्छा मौका है इसको ठिकाने लगाने का महिला व प्रेमी ने अपने गांव के शातिर बदमाश को शामिल कर लिया, इस शर्त पर कि महिला उक्त बदमाश को अपने साथ सम्बध बनाने का लालच देकर घटना को अंजाम दिया। देहोशी हालत में चारपाई पर सो रहे टिंकू मृतक की पत्नी एवं गांव के शातिर बदमाश के साथ मिलकर उसके पैर चारपाई से बाँधकर पैरो में करंट जब तथा लगा कर रखा तब तक वह मर नहीं गया। प्लान के मुताबिक मृतक टिकू उर्फ कृष्णपाल केवट को क्वारी नदी में लाश को ठिकाने लगाना था। इसलिये मृतक की पत्नी एवं शातिर बदमाश लाश को ठिकाने लगाने के लिये घर के पीछे वाले रस्ते से ले जा रहे थे तभी किसी की आहट सुनकर घबराकर वहाँ से भागकर वहाँ से भाग निकले ।
कोई टिप्पणी नहीं