Top News

भिण्ड - आधी रात गुमठी में लगी आग से फटा सिलेंडर, फैली दहशत


 

भिण्ड. - ( हसरत अली ) - बीती रात शहर के बीच पुरानी बस्ती शासकीय स्कूल के सामने रखी गुमटीयों में यकायक लगी आग लगा गयी और गुमठी के अंदर रखा सिलेंडर ज़ोरदार आवाज़ के साथ फट गया जिससे इलाके में दहशत फैल गई फायर गाड़ी ने बमुश्किल 2 घंटे की मशक्कत पर काबू पाया  बड़ा हादसा होने से टला गया है, लेकिन गुमटी में रखा हजारों का सामान जलकर राख हो गया।

जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली अंतर्गत माधोगंज हाट शासकीय प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय पुरानी वस्ती स्कूल के बगल से मोनू प्रजापति के छप्पर त्रिपाल बांस बल्ली लगा कर गुमठी नुमा बनाकर रखीगयी दुकान में अचानक देर रात आग लग गई जिससे उसमें रखा सारा सामान जल कर राख हो गया बताया गया हैँ कि मोनू उसमे चाऊमीन,पैटीज,दावेली,फिंगर मोमोस बेंचता था ।

वहीं बगल से सतीश कुमार की गुमटी थी जिसमें वो अपने परिवार को पालने अण्डे बेचता था। उसका भी माल जल कर खाक हो गया। तथा बगल में लगे ट्रांसफर की केविल और वॉक्स में भी आग बैठ गई थी। गुरुवार रात लगी आग के अभी कारणों का पता नहीं चल सका है 

जिससे गुमठी में रखा सिलेंडर एकज़ोर आवज़ दम आवाज से फटा जिससे आस पास के घरों से लोग बाहर निकल आए, आवाज इतनी तेज थी जिसकी गूंज चार,पांच सौ मीटर तक सुनाई दी देखते ही देखते गुमढ़ी की आग ने एक भीषण रूप ले लिया। बताया गया के आवाज़ सुनकर सबसे पहले पहुचे 

मोहम्मद कासिम चिश्ती (रिंकु) ने डायल 100 नम्बर पर कॉल किया मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया ।

सूचना से मौके पर पहुंचे वीट प्रभारी रघुवीर ने बताया कि समय रहते कंट्रोल न किया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था  क्योंकि मोनू प्रजापति की गुमटी में तीन सिलेंडर रखे हुए थे जिसमें से एक सिलेंडर फटा हैँ वही सतीश कुमार की गुमटी में भी एक सिलेंडर रखा हुआ था। फिलहाल पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है ।

कोई टिप्पणी नहीं