Top News

भिण्ड - जीवन में मादकता की नहीं विनम्रता और अनुशासन की आवश्यकता है :- प्रो. अली


भिंड - ( हसरत अली ) - पुलिस मुख्यालय म०प्र० नारकोटिक्स शाखा भोपाल के तत्वावधान एवं पुलिस अधीक्षक जिला भिण्ड के आदेशानुसार 2 अक्टूबर से 30 नवम्बर 2022 तक संचालित 'नशामुक्ति अभियान' के तहत आयोजित कार्यक्रमों के कम में आज दिनांक 24 नवंबर को पुलिस कंट्रोल रूम भिण्ड में उक्त उद्गार शिक्षाविद समाज सेबी इकबाल अली ने व्यक्त की किए. इस दौरान हॉल में  आधा सैकड़ा से अधिक प्र0आरक्षकों के इंडक्शन कोर्स द्वितीय बैच के प्रशिक्षणार्थियों के लिये आयोजित नशामुक्ति संवाद के तहत चौ० दिलीप सिंह जनता कन्या महाविद्यालय के प्रोफेसर एवं हम फाउण्डेशन के पदाधिकारी इकबाल अली ने अपने व्याख्यान मैं बताया । सुबह 11.30 बजे से प्रारंभ नशा मुक्ति कार्यशाला में प्रोफेसर इकबाल अली द्वारा समाज एवं देश तथा नागरिको विभाग संस्थाओं परिवार एवं व्यक्तियों पर विभिन्न प्रकार के नशों के शारीरिक मानसिक तथा सामाजिक एवं आर्थिक दुष्प्रभावों का विस्तार सहित विवेचन करते हुए नशे से बचने के उपायों पर भी प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम में इंडक्शन कोर्स प्रशिक्षण प्रभारी सूबेदार अखिलेश शर्मा भी उपस्थित रहे.जिन्होंने पुलिस जैसे अनुशासित विभाग में प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी को नशे से बचने एवं अपने दायित्व निर्वहन के दौरान नशीले एवं मादक पदार्थों के अवैध संग्रहण व्यापार एवं बिकी पर प्रभावी कानूनी कार्यवाही करने हेतु प्रकाश डाला । कार्यक्रम में जिला पुलिस बल सैकड़ों जवान मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं