भिण्ड - चंबल नदी में कूदी महिला पुलिस मौके पर पहुंची
भिंड - ( हसरत अली ) - खबर आ रही है मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले से जहाँ एक प्रेमलता नामक महिला चंबल नदी में कूदी है । ग्राम लेहरा निवासी परिजन पहुंचे मौके पर, घटना सुबह 10:00 बजे की बताई जा रही है ।
जूते, मोबाइल और शॉल चंबल पुल पर मिला है . सुबह से ही परिजन महिला को तलाश कर रहे थे । पुलिस प्रशासन सीमा नापने में जुटा है कि किसका थाना क्षेत्र लगता है.
मध्य प्रदेश पुलिस ने कहा उत्तर प्रदेश बढ़पुरा थाना क्षेत्र का मामला है. यूपी पुलिस बोल रही है फूफ थाना जाने. परिजनों की मांग है कि चंबल नदी में महिला की तलाश की जाए. चंबल पुल पर खड़े होकर परिवार के लोगों ने कहा रेस्क्यू कराया जाए. अब दोनों थानों की पुलिस बैठकर प्लानिंग कर रही है. इसके चलते परिजन हैरान परेशान नजर आए ।
कोई टिप्पणी नहीं