Top News

भिण्ड - सिंधु का सीना चीर अवैध उत्खनन में लगे हैं मंत्री विधायक :- डा.भारद्वाज


भिण्ड - ( हसरत अली ) - ज़िलें में निरंतर किये जा रहे अवैध रेत उत्खनन को लेकर कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार लिया आड़े हाथों और जिला प्रशासन पर तीखा हमला किया है। काग्रेस प्रवक्ता डा. अनिल भारद्वाज ने कहा है कि पुलिस प्रशासन द्वारा रेत वाहनों पर की गई कार्यवाही को अधूरा बताते हुए जमकर निशाना साधा।

श्री भारद्वाज ने सीधे तोर पर कहा कि पुलिस बल ने जो रेत वाहन पकड़े हैँ वो जिले के मंत्री के करीबी के होना बताए जा रहा हैँ साथ उन्होंने कहा बिना रॉयल्टी पकड़े गए वाहनो से न तो नंबर प्लेट मिले,और न रेत खनन परिवहन हेतु कोई दस्तावेज। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि गाड़ियां सुबह तीन बजे भारोली रोड से पकड़ी जाती है और रायलटी मिहोना से सुबह सात बजे काटी जाती है! इससे स्पष्ट हो गया है की कंपनी खुद रेत माफियाओं के साथ गठजोड़ में पूर्ण रूप से संलिप्त है। वहीं माफिया को संरक्षण दिया गया है।इस के अलावा खनिज अधिकारी और माइनिग इंस्पेक्टर की भूमिका भी संदिग्ध है। श्री भारद्वाज ने भिण्ड एसपी से शिकायती पत्र के माध्यम से कम्पनी मालिक राघवेंद्र सिंह,गणपत सिंह,और वाहन मालिकों पर धरा 420 के अंतर्गत मामला दर्ज करने की मांग की है। क्योंकि ये दोनो ही धोखाधडी में शामिल हैं। डॉक्टर अनिल ने भिण्ड एसपी को लिखित पत्र देकर मांग की है जिला खनिज विभाग की घोर लापरवाही की वजह से अवैध उत्खनन परिवहन बददस्तूर जारी. जिससे सिंधु नदी का पारिस्थितिक संतुलन खराब किए जाने,सड़को की हालत खस्ता होने, एवं आराजक माहौल तैयार करने के लिए इन पर कार्यवाही अति आवश्यक है। तो पुलिस अधीक्षक महोदय मध्य प्रदेश खनिज विभाग को पत्र लिखकर खनिज अधिकारी पर कार्यवाही करने की मांग की है।

श्री भारद्वाज ने कहा भाजपा सरकार के लोग खुद आवैध खनन में शामिल हैं। उनके मंत्री विद्यायक के करीबी लोग सीधे सीधे शामिल हैं। इससे सप्ष्ट हो गया है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने मंत्रियों और विधायको को खुली छूट दे रखी है। श्री अनिल  ने कम्पनी को ब्लैक लिस्टेड करने की भी मांग की है। और जिला प्रशासन को कार्यवाही हेतु चेताया  भी दी है।



कोई टिप्पणी नहीं