Top News

भिण्ड - पुलिस के हत्थे चढ़ा अवैध शराब से भरा ट्रक


 

भिंड - ( हसरत अली ) - पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, अति पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार के निर्देशन एवं एसडीओपी मेहगांव के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अवैध शराब की घड़पकड़ मैं पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है शुक्रवार अवैध शराब से भरा हुआ एक ट्रक पकड़ा है जिसमें शराब से भरी हुई पेटियां बरामद हुई है ।

थाना प्रभारी मेहगावं हरजेन्द्र सिंह चौहान ने प्रेस नोट जारी कर बताया मुखविर की सूचना पर से मय फोर्स मेहगाँव क्षेत्र से आरोपी के कब्जे से अवैध शराब देशी प्लेन मंदिरा की 1500 पेटी ट्रक से बरामद की हैँ जिसमें तेरह हज़ार पाँच सौ लीटर शराब भरी हुई थी. जिसकी मय मसरुका सहित बाजार कुल कीमत करीवन एक करोड़ आंकी जा रही है को जप्त कर अपराध कायम किया गया।

 इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी उप नि0 हरजेन्द्र सिंह चौहान, के अलावा उ0नि0 परशुराम अहिरवार, कांस्टेबल एएसआई रामप्रसाद, एएसआई अजय कुमार गौतम, प्रआर प्रदीप पचौरी, प्रआरविश्वनाथ सिंह, आर बहादुर सिंह, आर पदम सिंह,आरदिनेश मुदगल, आर. गौरी शंकर, आर.प्रदीप तोमर, महिला आर. ज्योति, आर.शिवदयाल, आर0मायाराम,सैनिक हनुमंत, सैनिक केदार सिंह, सैनिक अरविन्द् सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।

कोई टिप्पणी नहीं