Top News

भिण्ड - अवैध पिस्टल से केक काटने वाले पर पुलिस ने कसा शिकंजा


भिंड - ( हसरत अली ) - प्रशांत पंडित पिपाहाडी के नाम से इंस्ट्रग्राम पर अवैध पिस्टल से केक काटने एवं वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । यह कथित वीडियो 16 नवंबर को सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था. जो मीडिया पर वायरल होते ही एसपी भिंड के संज्ञान में आया. जिसमे प्रशांत शर्मा नाम का युवक एक पिस्टल से केक काटते हुए बताया जा रहा था ।


वायरल वीडियो थाना गोहद चोराहा पुलिस के संज्ञान मे आते ही पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र चौहान अति. पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपूसे के निर्देश पर एसडीओपी सौरभ कुमार की देखरेख में उक्त वीडियो की पड़ताल की गई और जांच उपरांत आरोपी प्रशांत शर्मा पुत्र रामसरन शर्मा निवासी पिपहड़ी को पुलिस ने पीपहड़ी हेट से एक अवैध देसी पिस्टल, एक जिंदा राउंड के साथ गिरफ्तार कर लिया है । 

वही पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 284/22 धारा 25(1-B) A आर्म्स एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया गया इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी गोहद चौराहा रविंद्र शर्मा, सउनि अब्दुल समीम, आर.तिलक,आर. दुष्यंत, आर.पंकज, आर.भीमसेन मीना, आर. रामकुमार की सराहनीय भूमिका रही ।

कोई टिप्पणी नहीं