Top News

नर्मदापुरम - दो पहिया चालक ने फल विक्रेता को मारी टक्कर

 


नर्मदापुरम - ( शेख़ जावेद ) - नगर के भोपाल चौराहा ब्रिज के पास एक अज्ञात टू व्हीलर चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए  फल के ठेले वाले को  टक्कर मारकर घायल कर दिया है । जानकारी के अनुसार फल वाले के पैर की हड्डी टूटी है ।

फल विक्रेता शेख़ अबरार वल्द शेख़ हामिद निवासी बालागंज ने बताया कि बाइक चालक ने लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारी और वहाँ से भाग गया । 

घायल को स्थानीय नर्मदा हॉस्पिटल में राहगीरों ने कराया भर्ती । पैर की हड्डी टूटी है और अस्पताल में इलाज जारी है । 

कोई टिप्पणी नहीं