भिण्ड - गोली चलाने वाले आरोपी को भारौली पुलिस ने किया गिरफ्तार
भिंड - ( हसरत अली ) - जान से मारने की नीयत से फायर करने वाले आरोपी को भारौली थाना पुलिस ने 48 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरविन्द शाह भिण्ड के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भारौली अनीता गुर्जर एवं टीम हमने सोमवार को फरियादी अनिल कुमार त्यागी को गोली से जलने की रिपोर्ट पर से मामले को गंभीरता से लेते हुए धारा 307,294 भादवि का आरोपी सुनील शर्मा निवासी गोरम को बुधवार मुखबिर की सूचना पर लक्ष्मणपुरा, मढेपुरा रोड पर से भारौली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वही कार्यवाही करते हुए 1 दिसंबर को माननीय न्यायालय पेश किया गया और आगे की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने विवेचना शुरू की.
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी थाना भारौली अनीता गुर्जर, के अलावा एसआई मेहताब सिंह, प्र.आर.राजवीर, आर.गौरव, आर. धर्मेन्द्र, आर. मोहित, आर. विजय, आर.दिनेश, आर.चा. विनय की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
कोई टिप्पणी नहीं