भिण्ड - संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मृत्यु
भिंड - ( हसरत अली ) - देहात थाना अंतर्गत सरसाईं का पुरा में एक 25 वर्षीय नवविवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.परिवार के लोगों ने फांसी पर संदेह जाहिर करते हुए लगाया हत्या का आरोप.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरती पत्नी अश्वनी उर्फ बल्लू ने ससुराल में रहते हुए घर के कमरे में अज्ञात कारणों के चलते फांसी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली, मृतक के पिता इटावा उत्तर प्रदेश निवासी वीरेंद्र ने बताया कि शुक्रवार सुबह मुझे फोन पर सूचना मिली कि आपकी बेटी आरती ने आत्महत्या कर ली है आनन-फानन में मैं यहां डेड हाउस पहुंचा हूं,मुझे संदेह है कि मेरी बेटी की हत्या की गई. इसकी शिकायत मैंने संबंधित थाने में कि है पुलिस घटना की निष्पक्ष जांच करें.
पिता ने यह भी बताया इससे पूर्व मैंने अपनी बड़ी बेटी प्रीति की शादी बल्लू से की थी जिससे 3 बच्चे भी हैं चौथे बच्चे पर डिलीवरी के दौरान प्रीति की मौत हो गई थी, वही बच्चों का मुंह देखते हुए मैंने अपनी छोटी बेटी आरती की शादी अवनीश उर्फ बल्लू से की थी. लेकिन आज उसके साथ में यह घटना हो गई मैंने पुलिस से शिकायत कर घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है.
कोई टिप्पणी नहीं