नर्मदापुरम - अनुपूरक बजट में नर्मदापुरम की चांदी
नर्मदापुरम - ( शेख़ जावेद ) - विधायक डॉ शर्मा के प्रयासों से करोड़ों की सड़के हुई स्वीकृत । नर्मदापुरम के विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के अथक प्रयासों से नर्मदापुरम विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों की सड़कें स्वीकृत की गई है।
मध्यप्रदेश विधानसभा में मंगलवार को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने द्वितीय अनुपूरक अनुमान विधानसभा में पेश किया जिसमें नर्मदापुरम विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों की लागत से सड़कें स्वीकृत की गई है जिससे क्षेत्र के विकास में चार चांद लग जाएंगे।
कुछ मुख्य विकास कार्य निम्नानुसार है -
विकास कार्य लागत करोड़ ₹
रैसलपुर से निटाया 3.50 करोड़
ताल नगरी पर्रादेह 3.13 करोड़
डोंगर वाड़ा से कॉलोनी रोड 2 करोड़
अंधियारी से पलासदोह 1.63 करोड़
मालाखेड़ी से रायपुर 3.38 करोड़
इटारसी नर्मदापुरम रोड से रैसलपुर 1.25 करोड़
नर्मदापुरम बाईपास 3.15 करोड़
नर्मदा पुरम शहरी क्षेत्र 1.5 करोड़
इटारसी – डोलरिया – टिगरिया मार्ग 5.24 करोड़
सोनासांवरी सावलखेड़ा मार्ग 2.34 करोड़
इटारसी तवा ब्रिज से मंडी मार्ग 2.22 करोड़
रैसलपुर पहुंच मार्ग 1.5 करोड़
आंचलखेड़ा से पवारखेड़ा. 1.80 करोड़
कोई टिप्पणी नहीं