Top News

नर्मदापुरम - नगर के ओसाफ खान को किया गया पुरस्कृत



नर्मदापुरम - ( शेख़ जावेद ) - डी एम एस स्कूल भोपाल में आयोजित  55 वे एनुअल आयोजन  में होनहार बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

नर्मदापुरम के होनहार छात्र ओसाफ खान s/o वली मोहम्मद खान को 12 वी  में अव्वल दर्जा प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया और ग्रेट अचीवमेंट से सम्मानित किया गया। छात्र के सभी रिश्तेदारों और दोस्तों ने उनको बधाइयाँ दी और जंक उज्ज्वल भविष्य की कामना की है । 

कोई टिप्पणी नहीं