Top News

ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार गंभीर घायल



भिंड - ( हसरत अली ) - सिटी कोतवाली अंतर्गत इंदिरा गांधी चौराहे पर स्कूटी पर सवार 24 वर्षीय युवक के पैर पर चढ़ा ट्रक, हालत गंभीर, ग्वालियर रेफर किया गया ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्रेन सिंह बघेल पुत्र उदयवीर सिंह बघेल निवासी सीता नगर भारौली रोड अपने घर से स्कूटी पर सवार होकर बाजार कुछ सामान लेने आया था तभी लापरवाही से चलाते हुए ट्रक चालक ने इंदिरा गांधी चौराहे पर स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया और स्कूटी पर सवार ग्रैंड सिंह के पैर पर ट्रक का पहिया चढ़ गया, हंड्रेड डायल की मदद से जिला चिकित्सालय घायल को ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया है घटना 3 बजे की बताई जा रही है वही घटना कारक वाहन पकड़ लिया है ।

कोई टिप्पणी नहीं