भिण्ड - वक्फ बोर्ड जायजा खुर्द बुर्ज करने सदर की प्लानिंग हुई ओपन, मुस्लिम समाज में आक्रोश
भिंड - ( हसरत अली ) - प्रॉपर्टी बचाओ सदर हटाओ के तहत रैली निकालकर मुस्लिम समाज 2 जनवरी विरोध में जिला प्रशासन को सौंपेंगा ज्ञापन.जिसको लेकर मुस्लिम समाज ने सभी मुस्लिम भाइयों को अपील की है जो अपील पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.जारी की गई अपील में लिखा गया हैकि बाई पास रोड भारौली मोड से पहले स्थित (वक्फ बोर्ड जायदाद) कृषि भूमि जोकि दरगाह किले वाली दरगाह से लगी है. जिसको पूर्व से ईदगाह बनाने के लिये प्रस्तावित किया जा चुका है.उस जगह को वर्तमान अंजुमन इस्लाम इंतजामियां कमेटी के जिला सदर अनवर खान उर्फ हरू व अन्य प्रभावशाली लोगों द्वारा राजनैतिक सांठ गांठ एवं समाज को मुगालते में रख कर अपने वर्चस्व व निजी स्वार्थ के उददेश्य को पूरा करने के लिये दरगाह से लगी भूमि खसरा क्रमांक 3940,3939,3939/1 को शासकीय सब्जी मण्डी के लिये समाज को बिना संज्ञान में लिए गोपनीय तरीके से सहमति देकर खरीद फरोख्त करने की योजना बनाई जा रही है।
वही समाज के प्रबुद्ध लोगों का कहना है कि दस्तावेज बताते हैं सब्जी मण्डी शासकीय जगह पर शासन के द्वारा व्यवस्थित की जाती है न कि किसी समाज के निजी जगह पर, लोग यही भी दबी जुबान में कह रहे हैं शास.मण्डी में किसी एक कम्युनिटी को फायदा पहुंचाने दुकानो का वितरण किया जा रहा है. समाज के लोगों का यह भी कहना है कि जिससे समाज की जगह शासकीय हो जाएगी।
रैली निकालकर ज्ञापन सौंपने की अनुमति लेने पहुंचे नेता निसार कुरेशी, हलीम खान पठान डॉक्टर नदीम, इमरान खान नफीस खान, नानू एवं अन्य समाज के लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा है यह मोजूदा कमेटी का मुस्लिम समाज को अंधेरे में रख और निजी स्वार्थ भरा कदम है.जिसके लिये समाज कतई मंजूरी नहीं देता।
समाज के प्रबुद्ध लोगों ने इस बेहद अफसोस भरे कदम को रोकने लिये शहर व जिले के सभी मुसलमान को 2 जनवरी दिन सोमवार को सुबह 11 बजे छोटी मस्जिद गड्डा मोहल्ला पर एकत्रित होकर नारे लगाते हुए वक़्फ बोर्ड जायदाद बचाओ सदर हटाओ के तहत विरोध में बड़े जनसैलाब के साथ इकठठा होकर कलैक्ट्रेट पैदल चलकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
कथन....
वक्फ बोर्ड की जमीन पर लोग अतिक्र,मण कर लेते हैं उसको खाली कराने में होता है विवाद, उस जगह पर 200 के लगभग दुकानें निकलवा कर मुसलमान समाज के लोगों को देना की प्लानिंग की अगर समाज नहीं चाहता तो मैं ऐसा नहीं करूंगा, और मैं अभी भिंड में नहीं हूं.
अनवर खान, जिला सदर, अंजुमन इस्लामिया कमेटी इकाई भिंड
कोई टिप्पणी नहीं