नर्मदापुरम - पार्षदों के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मढ़ई में आयोजित
नर्मदापुरम - ( शेख़ जावेद ) - भारतीय जनता पार्टी के नर्मदापुरम और हरदा जिले के नगरीय निकाय पार्षद 2022 प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन मढई में आयोजित हुआ ।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में विजय दुबे प्रशिक्षण प्रभारी, पंकज जोशी संभागीय प्रभारी भाजपा, श्रीमती सीमा सिंह जिला प्रभारी भाजपा, सुहागपुर विधायक विजय पाल सिंह , ठाकुरदास नागवंशी विधायक पिपरिया, माया नारोलिया प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा, माधव दास अग्रवाल जिला अध्यक्ष भाजपा , राजो मालवीय, अमर सिंह मीणा जिला अध्यक्ष भाजपा हरदा , संतोष पारीक सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं