Top News

नर्मदापुरम - भाजपा पिछड़ावर्ग मोर्चा नर्मदापुर मंडल की परिचयात्मक सम्पन


 

नर्मदपुरम - ( अजय सिंह राजपूत ) - भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा नर्मदापुर की परिचयात्मक बैठक रविवार को भाजपा कार्यालय में नवयुक्त मंडल कार्यकरणी पदधिकारियो की परिचयात्मक बैठक सम्पन हुई । 

बैठक के प्रारंभ में भाजपा के पितृपुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय , डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, के छाया चित्र पर  माल्यार्पण कर बैठक का शुभारंभ किया । बैठक के प्राम्भ में मंडल अध्यक्ष सुमित गौर ने मंचासीन अतिथियो का भाजपा दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया एवं आगामी कार्यक्रम की जानकारी दी। बैठक में भाजपा के मंडल अध्यक्ष विकास नारोलिया ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है । हमारे लिए गौरव की बात है हमारे देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री पिछड़ावर्ग से आते है , मध्यप्रदेश में 52 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग है, आप सभी अपने वार्ड में पिछड़ावर्ग के लोगो को पार्टी की विचारधारा से जोड़े ।


जिला मीडिया प्रभारी अमित महालहा ने कार्यकर्ताओं को नवीन दायित्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा आपके ऊपर वरिष्ठ नेता और पार्टी ने जो विश्वास जताया है उसे पूरा करने का प्रयास करे । बैठक में मंडल प्रभारी नितिन यादव , जिला कार्यालय मंत्री देवानंद यादव , जिला आईटी प्रभारी लोकेश साहू , मंडल उपाध्यक्ष सुमित सराठे, कार्तिक मालवीय ,सत्तू भाटिया , सुनील यादव , पीयूष यादव , मंत्री , महेन्द यादव , राजेश बोस , सुनील लोवंशी , कोषाध्यक्ष महेंद्र मीना , कार्यलय मंत्री सोमेश सोनी , उमेश पटेल, महेंद्र मीना,उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन महामंत्री मनीष पटेल एवं आभार पंकज वेघ ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं