Top News

नर्मदापुरम - आल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ


नर्मदापुरम - ( शेख़ जावेद ) - आज दिनांक 08/12/2022 को लक्ष्यभेद फूटबाल क्लब के तत्वाधान मे स्व. दीपक सोनटक्के  की  स्मृति में ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ दोपहर 12:00 से नर्मदा पुरम विधायक डॉ सीताशरण शर्मा, सुहागपुर विधायक ठाकुर विजय पाल सिंह , नगरपालिका नर्मदा पुरम की अध्यक्षा  नीतू महेंद्र यादव, डॉक्टर आशुतोष शर्मा डायरेक्टर सेमरिटर्ंस ग्रुप, डॉ राजेश शर्मा डायरेक्टर नर्मदा हेल्थ ग्रुप, व नगरपालिका नर्मदा पुरम के गणमान्य पार्षदों की उपस्थिति में होने जा रहा है ।

 लक्ष्यभेद क्लब के मीडिया प्रभारी एवं सचिव शेखर बाघकर व अमित नायडू ने बताया इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए मुंबई, पुणे, अमरावती, अहमदाबाद, भुसावल, खंडवा, छिंदवाड़ा, भिलाई, दमोह, सागर, भोपाल, इत्यादि टीमों के साथ जिले की ख्याति प्राप्त कुल 32 टीमें आगामी 15 दिसंबर तक इनामी राशि ₹31000 के लिए उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर अपने खेल के जौहर का प्रदर्शन करेंगे । प्रतिदिन दोपहर 12:00 से मैच प्रारंभ होंगे।


कोई टिप्पणी नहीं