Top News

नर्मदापुरम - सावधान - ऑनलाइन फ्रॉड का एक नया मामला आया सामने


 

नर्मदापुरम - ( शेख़ जावेद ) - खबर आ रही है मध्यप्रदेश के नर्मदा पुरम से जहां ऑनलाइन यूपीआई के माध्यम से 80000 रुपये की धोखाधड़ी हुई है । जानकारी के अनुसार शेख आबिद पिता शेख रशीद के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है ।

पीड़ित के खाते से चार अलग-अलग ट्रांजैक्शन के माध्यम से यह धोखाधड़ी की गई है । पीड़ित ने पुलिस और साइबर सेल को इस धोखाधड़ी की शिकायत की है और शिकायत की कॉपी संबंधित बैंक को भी प्रेषित की है ।

बतादें कि आए दिन इस प्रकार के ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे हैं । धोखाधड़ी के मामलों की रोकथाम के लिए कोई भी कारगर उपाय अभी तक सरकार या बैंक के माध्यम से नहीं किया गया है इन सबसे बचने की सलाह जरूर दी जाती है । 




इसके बावजूद भी इस प्रकार की धोखाधड़ी करने वाले अपने मंसूबों में कामयाब हो जाते हैं और जनता की गाढ़ी पसीने की कमाई पर हाथ साफ कर देते हैं ।

अब देखना यह होगा कि पीड़ित द्वारा की गई शिकायत पर क्या कार्यवाही होती है और क्या उनका पैसा मिलता है ।

कोई टिप्पणी नहीं